UP: अखिलेश यादव ने CM योगी को दी खुली चुनौती

इस अभियान की शुरुआत के लिए जगह चुनी गई अयोध्या, जहां अखिलेश यादव ने अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी ने जिन झूठे वायदों के दम पर सत्ता हासिल की थी, उनकी पोल बहुत जल्दी खुलने लगी है.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

बालकृष्ण

  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

विधानसभा चुनाव में करारी हार के चार महीने बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर अपना रथ लेकर सूबे की सड़कों पर उतर गए हैं. नौ अगस्त यानी अगस्त क्रांति के दिन अखिलेश यादव ने अपने हताश और निराश कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए यूपी की बीजेपी सरकार के खिलाफ 'देश बनाओ, देश बचाओ' अभियान की शुरुआत की.

Advertisement

इस अभियान की शुरुआत के लिए जगह चुनी गई अयोध्या, जहां अखिलेश यादव ने अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी ने जिन झूठे वायदों के दम पर सत्ता हासिल की थी, उनकी पोल बहुत जल्दी खुलने लगी है. बुधवार को जब अखिलेश यादव लखनऊ में अपने घर से Mercedes बस में बनाए गए रथ में निकले, तो मूसलाधार बारिश के बावजूद रास्ते में उनके समर्थकों का हुजूम मौजूद था.

लखनऊ से अयोध्या के मड़ना गांव तक सवा सौ किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए उनके समर्थक फूल-माला के साथ मौजूद थे. बारिश के बावजूद समर्थकों के जोश को देखकर लग रहा था कि भले ही समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 47 सीटों पर सिमट आई हो, लेकिन अपने समर्थकों के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बरकरार है.

Advertisement

समर्थकों की संख्या और जोश की वजह से लखनऊ से अयोध्या तक की यात्रा रोड शो में तब्दील हो गई . अयोध्या की अपनी जनसभा में अखिलेश यादव ने लोगों को BJP के वे वायदे याद कराए, जो चुनाव के दौरान उसके नेताओं ने किए थे. अखिलेश यादव ने कहा कि वह वादे झूठे थे और उनकी पोलपट्टी बहुत जल्दी खुलने लगी है.

तल्खी भरे अंदाज में अखिलेश यादव ने कहा कि गाय के नाम पर चुनाव जीतने वालों से विकास की उम्मीद मत करना. अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी पिछड़ों की पार्टी कही जाती है. इसके बावजूद उन्होंने 23 महीने के भीतर लखनऊ से आगरा तक का एक्सप्रेस-वे तैयार कर दिखाया. अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दम हो, तो वह 20 महीने के भीतर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाएं.

लोगों ने उस वक्त खूब ठहाके लगाए जब अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे समर्थक तो अपनी गाय के साथ सेल्फी ले सकते हैं. अगर बीजेपी के नेताओं में हिम्मत हो, तो वह अपने सांड के साथ सेल्फी लेकर दिखाएं. अखिलेश ने यूपी में 24 घंटे बिजली देने के मुख्यमंत्री योगी के दावों की भी खिल्ली उड़ाई और कहा कि चेक करो कहीं ऐसा तो नहीं सरकार बिजली दे रही हो और इंसानों की बजाए गाय-भैसों ने कनेक्शन ले लिया हो.

Advertisement

अखिलेश यादव लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं और भले ही चुनाव अभी दूर हों, लेकिन वह अब चैन से नहीं बैठेंगे और BJP सरकार के खिलाफ अभियान चलाते रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement