बिना इंटरनेट पेट्रोल चोरी हो सकता है तो EVM से छेड़छाड़ क्यों नहीं: अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है. अखिलेश ने लिखा कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं और उनमें छेड़छाड़ होने की आशंका जाहिर की है. अखिलेश ने पेट्रोल पंपों पर चिप के जरिए हो रही धोखाधड़ी से ईवीएम में छेड़छाड़ को जोड़ा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है. अखिलेश ने लिखा कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे चुनावों में बीजेपी को मिल रही जीत के बाद अब विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इनमें सबसे मुखर आम आदमी पार्टी है जिसके संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी की जीत को ईवीएम में छेड़छाड़ का नतीजा बताते रहे हैं और चुनाव आयोग से भी इसे लेकर भिड़ चुके हैं.

यूपी चुनावों में हार के बाद अखिलेश यादव ने भी दबे स्वर में ईवीएम पर शंका जताई थी लेकिन अब लगता है कि वे इस मुद्दे को आगे ले जाना चाहते हैं. कल ही लखनऊ में कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारे गए थे जिसमें खुलासा हुआ था कि चिप के जरिए पेट्रोल की चोरी हो रही है और गाड़ियों में कम पेट्रोल भरा जा रहा है. अखिलेश ने इसी घटना को आधार बनाकर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement