यूपी में एनकाउंटर पर 'आजतक' के खुलासे पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, मांगी सफाई

आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में यूपी में फर्जी एनकाउंटर पर सियासत गरमा गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कटघरें में खड़ा किया तो वहीं बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई का हवाला देते हुए पूर्व की समाजवादी सरकार को घेरा.

Advertisement
खुफिया कैमरे में कैद आरोपी पुलिसकर्मी सर्वेश कुमार खुफिया कैमरे में कैद आरोपी पुलिसकर्मी सर्वेश कुमार

विवेक पाठक / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर पर आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन के बाद सूबे के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सफाई मांगते हुए कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था इस सरकार से नहीं संभल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि वह पहले दिन से यही बात कह रहे हैं. आखिर वो कौन लोग हैं जो पैसे देकर एनकाउंटर करा रहे हैं ? सरकार को सामने आकर इसकी सच्चाई बतानी चाहिए. अखिलेश ने यूपी में फर्जी एनकाउंटर आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन पर बधाई देते हुए कहा कि इस सरकार में जेल जैसी जगह में हत्या हो रही है. यदि लोकतंत्र में ऐसा होगा तब कोई सुरक्षित नहीं बचेगा.

Advertisement

वहीं विपक्ष के आरोपों पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय का कहना है प्रदेश में कानून का राज है और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में किसी भी गलत व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी पुलिस वाले ऐसी बात कर रहे थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी.  

जबकी आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन पर सांसद जगदंबिका पाल का भी कहना है कि जो तथ्य सामने आए हैं उसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है. पाल का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में पहले जो भी एनकाउंटर हुए हैं वह सही एनकाउंटर है किसी ने इसके ऊपर सवाल नहीं उठाया. न हीं कोई अदालत में गया. इसलिए उनके ऊपर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी, अपराधियों का बोलबाला था. अपराधियों को संरक्षण दिया गया और थाने में लोगों की हत्या होती थी. लेकिन योगी सरकार में किसी भी अपराधी और गलत काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.

बता दें कि आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पुलिस के कुछ अधिकारी किस तरह से पैसे लेकर एनकाउंटर करने को राजी हो जाते हैं. इस चौंका देने वाले खुलासे के बाद सोमवार देर शाम यूपी पुलिस के डीजीपी ने आरोपी 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement