उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर पर आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन के बाद सूबे के पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सफाई मांगते हुए कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था इस सरकार से नहीं संभल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि वह पहले दिन से यही बात कह रहे हैं. आखिर वो कौन लोग हैं जो पैसे देकर एनकाउंटर करा रहे हैं ? सरकार को सामने आकर इसकी सच्चाई बतानी चाहिए. अखिलेश ने यूपी में फर्जी एनकाउंटर आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन पर बधाई देते हुए कहा कि इस सरकार में जेल जैसी जगह में हत्या हो रही है. यदि लोकतंत्र में ऐसा होगा तब कोई सुरक्षित नहीं बचेगा.
वहीं विपक्ष के आरोपों पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय का कहना है प्रदेश में कानून का राज है और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में किसी भी गलत व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी पुलिस वाले ऐसी बात कर रहे थे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी.
जबकी आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन पर सांसद जगदंबिका पाल का भी कहना है कि जो तथ्य सामने आए हैं उसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है. पाल का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में पहले जो भी एनकाउंटर हुए हैं वह सही एनकाउंटर है किसी ने इसके ऊपर सवाल नहीं उठाया. न हीं कोई अदालत में गया. इसलिए उनके ऊपर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है.
पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी, अपराधियों का बोलबाला था. अपराधियों को संरक्षण दिया गया और थाने में लोगों की हत्या होती थी. लेकिन योगी सरकार में किसी भी अपराधी और गलत काम करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.
बता दें कि आज तक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पुलिस के कुछ अधिकारी किस तरह से पैसे लेकर एनकाउंटर करने को राजी हो जाते हैं. इस चौंका देने वाले खुलासे के बाद सोमवार देर शाम यूपी पुलिस के डीजीपी ने आरोपी 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.
विवेक पाठक / अशोक सिंघल