अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौट रहे थे. तभी लखनऊ- सुल्तानपुर हाइवे पर उनकी इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री बाल-बाल बच गए. 

Advertisement
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की गाड़ी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की गाड़ी

पंकज श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • महंत नरेंद्र गिरी और हरि गिरी की गाड़ी हादसे का शिकार
  • सीएम योगी से मिलकर आ रहे थे दोनों महंत
  • लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और महामंत्री महंत हरि गिरी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. महंत नरेंद्र गिरी व महंत हरि गिरी की इनोवा गाड़ी का लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया. हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. खैरियत ये रही कि एक्सीडेंट के बाद दोनों महंत सुरक्षित हैं. 

दरअसल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौट रहे थे. तभी लखनऊ- सुल्तानपुर हाइवे पर उनकी इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महामंत्री बाल-बाल बच गए. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि हाइवे पर स्कूटर सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. एक्सीडेंट में इनोवा गाड़ी का अगला हिस्सा हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

महंत नरेंद्र गिरी (फ़ाइल फोटो)

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का काफिला लखनऊ से प्रयागराज जा रहा था. फिलहाल बताया गया है कि हादसा गंभीर नहीं था और दोनों महंत सुरक्षित हैं.  

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि पिछले दिनों सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आरएसएस चीफ मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें कहा गया था कि हर भारतीय का डीएनए एक है. इस बयान के बाद नरेंद्र गिरि ने 'घर वापसी' मुहिम में तेजी लाने की भी बात कही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement