आगरा: सफाईकर्मी के परिवार को 10 लाख का मुआवजा, नौकरी भी देगी सरकार

आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत मामले में सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का चेक दिया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अरुण की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है.

Advertisement
मृतक अरुण का भाई सोनू. (आजतक को दिए बयान की वीडियो का स्क्रीनग्रैब) मृतक अरुण का भाई सोनू. (आजतक को दिए बयान की वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

सिराज कुरैशी

  • आगरा,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • आगरा में सफाई कर्मचारी की मौत का मामला
  • मृतक के परिवार को सरकार ने दिया 10 लाख रुपये का चेक
  • पीड़ित परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत के मामले में सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का चेक दिया है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही है. इसकी जानकारी मृतक अरुण के भाई सोनू नरवार ने दी. दरअसल, आगरा के जगदीशपुर थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए चुराने के आरोप में अरुण वाल्मीकि नाम के शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया था. लेकिन मंगलवार 19 अक्टूबर की रात अरुण की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अरुण की मौत पुलिस की पिटाई से हुई.

Advertisement

इसके चलते, गुस्साए वाल्मीकि समाज के नेताओं ने परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर सख्‍त कार्रवाई की मांग की थी. मामले में आगरा पुलिस ने धारा 302 के तहत पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी आगरा ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले थाने के एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है.

एसएसपी मुनिराज ने आजतक को बताया कि घटना के बाद थाने की CCTV फुटेज निकाली गई. CCTV के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. उसके बाद सोमवार को थाने में सफाई का काम करने वाले अरुण को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.

Advertisement

पुलिसकर्मी अरुण को साथ लेकर मंगलवार को उसके घर पहुंचे. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अरुण के घर से पुलिस को 15 लाख रुपए बरामद हुए. बरामदगी के दौरान अरुण की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद पुलिस अरुण को अस्पताल ले गई. इस दौरान अरुण के परिजन भी साथ में थे. अस्पताल में अरुण को मृत घोषित कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement