आगरा-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. फतेहाबाद में एक निजी बस की चपेट में आने से एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के कारण कई घंटों तक हाईवे पर आवागमन ठप रहा. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. यह सड़क हादसा शोपियां जिले की ऐतिहासिक मुगल रोड की पीर की गली इलाके में हुआ था.
जापान के ओसाका में जी-20 में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोपियां सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में बस हादसा दुखद घटना है. यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें हमने युवा विद्यार्थियों को खो दिया. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
इससे पहले गुरुवार सुबह तेलंगाना के कामारेड्डी में कार और ट्रक में टक्कर हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. नागपुर-हैदराबाद हाइवे पर हुए हादसे में टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई थी. सभी मृतक कार में सवार थे. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए थे, जिनको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!
aajtak.in