दबंगों पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से मुस्लिम परिवार का कांधला से पलायन!

उत्तर प्रदेश के शामली जिले का कांधला कस्बा पिछले दिनों लोगों के पलायन के आरोपों की वजह से खूब चर्चा में रहा था. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां से अनेक हिंदू परिवारों को भय की वजह से पलायन करना पड़ा.

Advertisement
दबंगों के डर से मुस्लिम परिवार ने छोड़ा घरबार दबंगों के डर से मुस्लिम परिवार ने छोड़ा घरबार

खुशदीप सहगल

  • शामली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले का कांधला कस्बा पिछले दिनों लोगों के पलायन के आरोपों की वजह से खूब चर्चा में रहा था. बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां से अनेक हिंदू परिवारों को भय की वजह से पलायन करना पड़ा.

बाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा था कि कांधला और कैराना में दबंगों और अपराधियों के खौफ के चलते कई परिवारों को पलायन करना पड़ा. अब कांधला में ही एलम गांव से दबंगों के कहर की वजह से एक मुस्लिम परिवार के पलायन की खबर आई है.

Advertisement

बताया गया है कि 21 अगस्त को जहीर नाम के शख्स के परिवार में लड़की की शादी की वजह से खुशियों का माहौल था. लेकिन तभी गांव के दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि दबंग घर में रखी रकम और दुल्हन के जेवरात लूट कर ले गए. विरोध करने पर जहीर के परिवार से एक महिला समेत पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया.

सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जहीर के घरवालों का आरोप है कि उन्हीं के एक सदस्य को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जहीर के घरवालों का ये भी आरोप है कि कांधला थाने में एसएचओ ने उनकी एक नहीं सुनी और डांट-डपट कर भगा दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग आए दिन उनके घर में घुसकर बहू-बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं. इस सब से तंग आकर और पुलिस से कोई मदद नहीं मिलने की वजह से आखिरकार जहीर का परिवार सोमवार रात को गांव से पलायन कर गया. पड़ोस के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी बहुत की. लेकिन उनका कहना था कि यहां सुरक्षित नहीं होने की वजह से उनके सामने पलायन के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement