योगी आदित्यनाथ बोले-राहुल की यात्रा किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने के बराबर

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने राहुल की किसान यात्रा और खाट सभा पर निशाना साधते हुए कहा है. कि कांग्रेस किसान यात्रा के नाम पर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. आज देश या प्रदेश में किसान बदहाल है, तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. कांग्रेस ने 70 सालों में से तकरीबन 55 साल देश में राज किया है इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Advertisement
भाजपा सांसद, योगी आदित्यनाथ भाजपा सांसद, योगी आदित्यनाथ

अमित रायकवार / अभिषेक रस्तोगी

  • संतकबीरनगर,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने राहुल की किसान यात्रा और खाट सभा पर निशाना साधते हुए कहा है. कि कांग्रेस किसान यात्रा के नाम पर किसानों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. आज देश या प्रदेश में किसान बदहाल है, तो उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है. कांग्रेस ने 70 सालों में से तकरीबन 55 साल देश में राज किया है इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Advertisement

आदित्यनाथ ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
संतकबीरनगर पहुचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में पहली बार खाद्द के दाम कम हुए है पहली बार सभी किसानो के खेतो की लिए कृषि सिचाई योजना प्रारम्भ होने जा रही है मैं पहल गाँधी से पूछना चाहता हूँ की कांग्रेस ने पिछले 55 सालों में इसे लागू क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा की राहुल की ये यात्रा किसानों के जख्मों पर नमक छिडकने के बराबर है कांग्रेस ने किसानो का शोषण किया है और कांग्रेस की वजह से ही देश का किसान बदहाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement