कानपुर में एमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी का पुतला फूंक रहा एक एबीवीपी कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गया. कार्यकर्ता को प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओवैसी के बयान से नाराज है एबीवीपी
ओवैसी ने बीते दिनों बयान दिया था कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा था कि संविधान में नहीं कहा गया है कि भारत माता की जय का नारा लगाया जाए. इसलिए अगर कोई उनके गले पर चाकू भी रख देगा तो वह ऐसा नारा नहीं लगाएंगे. इसीके विरोध में एबीवीपी ने ओवैसी का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया था.
केशव कुमार