आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ एक शख्स की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया है कि यही वो शख्स है जिसने हाथरस में उन पर स्याही फेंकी है.
संजय सिंह ने ट्वीट पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "अब कुछ समझना बाकी है क्या? ये है वो आरोपी जिसने हमला किया साथ में हैं एडीजी लॉ-एंड आर्डर प्रशान्त कुमार और पुलिस सुरक्षा में हम लोग थे योगी जी अपनी काली करतूतों को काली स्याही के पीछे ना छिपायें सामने से गोली चलवाओ."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस शख्स का नाम दीपक शर्मा है. बता दें कि जब संजय सिंह हाथरस की पीड़िता के घर जा रहे थे, उस दौरान उनपर स्याही फेंकी गई थी. इसकी तस्वीरें संजय सिंह ने ट्विटर पर जारी की है.
अब कुछ समझना बाक़ी है क्या? ये है वो आरोपी जिसने हमला किया साथ में हैं ADG Law & Order प्रशान्त कुमार और पुलिस सुरक्षा में हम लोग थे योगी जी अपनी काली करतूतों को काली स्याही के पीछे ना छिपायें सामने से गोली चलवाओ। pic.twitter.com/bffGTF7f6k
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 5, 2020संजय सिंह के इस ट्वीट का हाथरस पुलिस ने तुरंत जवाब दिया. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "आज दिनांक 05.10.20 को आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह पीड़िता के परिवार से मिलने आए थे. जिसके उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान एक युवक द्वारा उनके ऊपर स्याही फेंकी गई जिसपर तत्काल पुलिस द्वारा उस युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है."
बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हाथरस की पीड़िता के मौत के बाद कई दलों के नेता हाथरस पहुंच चुके हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दीपक शर्मा खुद को एक हिंदूवादी संगठन का संस्थापक बताता है. दीपक शर्मा पर भावनाएं भड़काने के आरोप में गौतमबुद्धनगर पुलिस भी मुकदमा कर चुकी है.
संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं
उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया। ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है
इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं https://t.co/ANqmR0kZOO
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दीपक शर्मा की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं. केजरीवाल ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है, "संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं. उन्होंने आप पर 14 FIR कीं, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया. ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है, इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं."
aajtak.in