चुनाव बाद यूपी में चली 'तबादला एक्सप्रेस', 17 IAS अधिकारी इधर से उधर

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. चित्रकूट के जिलाधिकारी विशाख को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. चित्रकूट के जिलाधिकारी विशाख को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है. आदेश के मुताबिक 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इससे पहले योगी सरकार ने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को चलाने के लिए 25 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे.

Advertisement

इन अफसरों के हुए तबादले

नगर विकास विभाग के सचिव संजय कुमार को सहारनपुर मंडल का आयुक्त बनाया गया है.

आजमगढ़ मंडल के आयुक्त जगत राज को उत्तर प्रदेश शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.

माध्यमिक शिक्षा विभाग में सचिव कनक त्रिपाठी को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त बनाकर भेजा गया है.  

सी इंदुमती सुल्तानपुर की जिलाधिकारी बनाई गई हैं, जो महिला कल्याण विभाग में विशेष सचिव थीं.

सुल्तानपुर के जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी को अपर आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

चंद्र विजय सिंह को फिरोजाबाद का जिला अधिकारी बनाया गया है. वह पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थे.

फिरोजाबाद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी को ग्राम विकास विभाग में विशेष सचिव का कार्यभार मिला है.

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आदर्श सिंह को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Advertisement

बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भान त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है.  

राकेश कुमार मिश्रा को आंबेडकर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी सुरेश कुमार को ग्राम विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

नागेंद्र प्रसाद सिंह को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. वह पहले ग्राम विकास विभाग में विशेष सचिव थे.

आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को प्रतीक्षारत रखा गया है.

भदोही के मुख्य कार्यपालक शेषमणि पांडे को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है.

चित्रकूट के जिलाधिकारी विशाख को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अब मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है.

अपर आयुक्त आबकारी ओम प्रकाश आर्य को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है.

सिद्धार्थनगर के जिला अधिकारी कुणाल सिल्कू को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement