15% बढ़ाया गया महामना एक्सप्रेस का किराया

यात्रियों को अब नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट महामना एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए अधिक किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने इस ट्रेन के किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी के बीच की यात्रा 14 घंटे से भी कम समय में पूरी करेगी.

Advertisement
15 फीसदी बढ़ा रेल किराया 15 फीसदी बढ़ा रेल किराया

आदर्श शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

यात्रियों को अब नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 22 जनवरी से चलने वाली सुपरफास्ट महामना एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए अधिक किराया देना होगा क्योंकि रेलवे ने इस ट्रेन के किराये में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी के बीच की यात्रा 14 घंटे से भी कम समय में पूरी करेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी डिब्बों में उन्नत सुविधाओं के साथ तैयार इस नई ट्रेन को 22 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के एसी और स्लीपर कोचों में विभिन्न सुविधाओं को बढ़ी हुई लागत के साथ बेहतर किया गया है, इसलिए नई ट्रेन सेवा के लिए यात्री किराया 15 प्रतिशत बढ़ाना जरूरी था. रेलवे की निकट भविष्य में ऐसी दो और ट्रेनें शुरू करने की योजना है.

यह ट्रेन 25 जनवरी से नयी दिल्ली से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन वाराणसी सुबह 8:25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन 26 जनवरी से वाराणसी से हर मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को शाम 6:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:25 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में नए तरह के पानी के नल, नए शौचालय, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी बल्ब सहित विभिन्न सुविधाओं के चलते रेलवे ने इसे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement