उन्नाव में टला बड़ा ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की 11 बोगी पटरी से उतरीं

उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक की बोगियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अचानक पटरी से उतर गई. स्टेशन पर होने की वजह से ट्रने की स्पीड धीमी थी और इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Advertisement
धीमी गति की वजह से टला बड़ा हादसा धीमी गति की वजह से टला बड़ा हादसा

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन उन्नाव से लखनऊ की ओर जा रही थी. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तुंरत राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है. एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच कर हादसे की वजह की जांच करेगी.

Advertisement

ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने के बाद कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे भी कूद गए. जिससे कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई हैं. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक की बोगियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अचानक पटरी से उतर गई. स्टेशन पर होने की वजह से ट्रने की स्पीड धीमी थी और इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

एसपी पांडे ने बताया कि लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम किया गया है. रेलवे के अलावा उन्नाव प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. फिलहाल ट्रेन रूट को बहाल करने का काम जारी है. हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस के एसएसपी उमेश श्रीवास्तव और डीएसपी मनीष सोनकर मौके पर रवाना हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement