लखनऊ में एक दर्दनाक घटना घटी है जहां पर कोरोना पॉजिटिव महिला को समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक महिला की बेटी का कहना है कि उसने पिछले तीन दिनों से प्रशासन से लगातार मदद मांगी. पर किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की. मृतका की बेटी ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है.
जानकारी के मुताबिक अलीगंज ब्लाक क्यू के रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद मांगी थी कि उनके परिवार के सभी लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वो घर से बाहर निकलकर मांगने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि घर की एक महिला कैंसर से पीड़िता है और कोरोना ने उनकी हालात और भी खराब कर दी है. उन्हें जल्द से जल्द मदद की दरकार है.
(प्रतीकात्मक फोटो- पीटीआई)
पीड़ित ने लगातार तीन दिन तक प्रशासन से मदद मांगी. सीएमओ कार्यालय से लेकर डीएम दफ्तर तक हर तरफ गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इलाज न मिलने की वजह से घर पर ही तड़प तड़पकर महिला की मौत हो गई.
(प्रतीकात्मक फोटो)
इसके बाद शव उठाने के लिए कई बार 1076 और एंबुलेंस पर कॉल की. लेकिन कोई भी शव को लेने तक नहीं आया. सीएमओ से एसएमएस के माध्यम से मदद मांगी गई तो मीटिंग में होने का हवाला दिया. पीड़ित बेटी ने वीडियो जारी कर अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयान किया.
एंबुलेंस न मिलने पर पीड़ित परिवार 20 हजार रुपये देकर प्राइवेट गाड़ी मंगवाकर मां के शव को श्मशान घाट तक पहुंचाया. प्रशासन की तरफ से अब तक इस पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली.
(फाइल फोटो)