Advertisement

उत्तर प्रदेश

शव को चादर में लपेट घसीटकर ले जाते दिखे अस्पताल कर्मचारी, वीडियो वायरल

अभिषेक वर्मा
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल वार्ड में भर्ती अज्ञात महिला की मौत हो जाने के बाद उसके शव को अस्पताल के कर्मचारी एक चादर में टांग कर ले जा रहे है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों में नाराजगी है.

  • 2/5

जानकारी के मुताबिक, करीब 60 वर्षीय एक अज्ञात महिला पिछले 5 दिनों से जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती थी. जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. उसके बाद शव को अस्पताल के 4 कर्मचारी एक चादर में टांग कर घसीटते हुए मॉर्चरी तक ले जाते दिखाई दिए. 

  • 3/5

सोशल मीडिया पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा महिला के शव को घसीट कर ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल के सीएमएस आर के अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही शव ले जाने वाले कर्मचारियों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
  • 4/5

लखीमपुर खीरी के सीएमएस आरके अग्रवाल का कहना है कि महिला सर्जिकल वार्ड में एक अज्ञात महिला भर्ती थी जिसकी मृत्यु हो गई थी. उसकी डेड बॉडी को मॉर्चरी में रखने के लिए हमारे स्टाफ के कर्मचारी ले जा रहे थे. कर्मचारी उसके शव को अस्पताल की चादर में लपेट कर ले गए थे. 

  • 5/5

उनका कहना है कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. जबकि नियम यह है कि उसकी डेड बॉडी को स्ट्रेचर पर ले जाएं. उन सब से स्पष्टीकरण लिया गया है. साथ ही भविष्य में ऐसा दोबारा न हो इसकी चेतावनी भी उन सभी कर्मचारियों को दी गई है.

Advertisement
Advertisement