Advertisement

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: कोल्हू मशीन में फंंसा दुपट्टा, 11 साल की लड़की की दर्दनाक मौत

आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/5

लखनऊ के थाना मड़ियांव में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां तेल निकालने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से एक 11 साल की लड़की की मौत हो गई. बच्ची की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. लड़की के परिजनों ने चक्की मालिक के खिलाफ पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है. 

(फोटो- आशीष श्रीवास्तव)

  • 2/5

जानकारी के मुताबिक, रायपुर गांव में रहने वाली 11 साल की आफजा तेल लेने आटा चक्की पर गई थी. लड़की ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. जो अचानक तेल निकालने वाले कोल्हू के पट्टे में जा फंसा और लड़की गर्दन समेत पट्टे में बुरी तरह से फंस गई.  

  • 3/5

चक्की मलिक ने लड़की को पट्टे में फंसा देख तुरंत ही चक्की को बंद करने के लिए दौड़ा.  लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना भयानक था सुनकर लोगों को होश उड़ गए.  
 

Advertisement
  • 4/5

इस घटना पर लड़की के परिजनों का कहना है कि वो लोग जानवरों के खाने के लिए खली का उपयोग करते हैं और वह हमेशा खली लेने चक्की पर जाती थी. अचानक क्या हुआ पता नहीं चला हम लोग कुछ भी नहीं कर पाए. लड़की की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

  • 5/5

डीसीपी नॉर्थ जोन रहीस अख्तर का कहना है कि बच्ची की चक्की के पट्टे में फंस कर मौत हो गई है और परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. अगर परिजन तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement