Advertisement

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रेमिका के बाद पेड़ से लटका मिला प्रेमी का शव, ऑनर किलिंग का शक

आशीष श्रीवास्तव
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • 1/5

लखनऊ में प्रेमी-प्रेमिका का शव पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया. शव को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है. हालांकि, प्रेमिका का शव 1 दिन पहले और प्रेमी का शव 1 दिन बाद मिला है लेकिन परिजनों के मुताबिक दोनों 1 दिन ही घर से फरार हुए थे. ऐसे में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. 

  • 2/5

ये मामला लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र भाऊकापुर का मजरा लाऊखेड़ा का है. जहां के रहने वाले शिवम का शव गांव के बाहर ईट भट्टे के पास जामुन के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. वहीं, 1 दिन पहले प्रेमिका सविता का भी शव जामुन के पेड़ से लटकता पाया गया था. उसकी उम्र 18 वर्ष थी. दोनों प्रेमी सरिता और शिवम रविवार को घर से फरार हो गए थे. सविता अपने साथ घर के जेवर भी लेकर गई थी जो उसके शव के पास मिले थे.

  • 3/5

सेंट्रल जोन के डीसीपी सोमेन वर्मा का कहना है कि सविता और शिवम का 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल ही में सविता के परिवारवालों ने उसको अपने प्रेमी साथ बैठा देख लिया था, जिसके बाद युवती के भाई ने उसको जमकर फटकार लगाई. साथ ही प्रेमी शिवम के घरवालों से भी कहासुनी हुई थी.

Advertisement
  • 4/5

इसके कुछ दिन बाद सविता अपने घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई.हालांकि, सुबह दोनों पक्षों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस और परिजन दोनों की छानबीन कर रहे थे. तभी अगले दिन सोमवार को सविता का शव गांव के पास पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इसके ठीक अगले दिन मंगलवार को प्रेमी शिवम का शव भी पेड़ से लटका पाया गया. 

  • 5/5

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. सविता के परिजनों ने जांच की मांग करते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और बातचीत करते थे. रविवार को सविता जेवर लेकर घर से फरार हो गई थी. अगले दिन सविता का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. वहीं, जेवर भी पड़े थे. हत्या के एंगल से जांच की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement