Advertisement

उत्तर प्रदेश

ताजमहल पर लगी बंदिशों को खत्म करने की मांग, मेयर ने पीएम मोदी को लिखा खत

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 1/5

आगरा की बेबसी पर नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लॉकडाउन खत्म होने के बाद ताजमहल पर लगी बंदिशों को खत्म करने के लिए गुजारिश की है. (आगरा से अरव‍िंद शर्मा की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

मेयर ने उन कारणों का भी जिक्र किया है जिनके चलते आगरा का हाल बेहाल है. मेयर इन बंदिशों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
 

  • 3/5

मेयर ने प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से बताया है कि आगरा में पर्यटन उद्योग लॉकडाउन से अब तक लगातार प्रभावित हो रहा है. हालात को देखते हुए मेयर ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि ताजमहल पर लगी बंदिशों को खत्म कर दिया जाए और सब कुछ पहले की तरह कर दिया जाए.

Advertisement
  • 4/5

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद जब ताजमहल खुला तो नए नियम लागू कर दिए गए. 1 दिन में केवल 5000 पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री दिए जाने का नियम बनाए गया नया नियम अभी तक लागू है. आगरा के ताजमहल सेे प्रत्‍‍‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से साढ़े तीन लाख लोग जुड़ेे हुए हैं ज‍िनमें 650 होटल, 1500 फोटोग्राफर, 350 एंपोर‍ियम, 2500 गाइड, 800 ईर‍िक्‍शा और तांगे, 4000 हॉकर्स और स्‍ट्रीट वेंडर, 400 ट्रेवल एजेंस‍ियां शाम‍िल हैं.  

  • 5/5

इस बारे में मेयर नवीन जैन ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ताजमहल पर लगी बंदिशों को खत्म करने की मांग की है. ताजमहल पर लगी बंदिशें खत्म हो जाएंगी तो पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी.

Advertisement
Advertisement