तेलंगाना के 80 वर्षीय नक्का इंद्रय्या ने अपनी मृत्यु से पहले ही अपनी कब्र खुदवा ली और अपने बच्चों को निर्देश दिया कि उन्हें दफनाने के लिए इसी कब्र का उपयोग करें. उनकी कब्र उनकी पत्नी की कब्र के बगल में बनी है, जहां एक छत और छोटा बगीचा भी है. नक्का ने अपनी तैयारी पत्रकारों को दिखाई थी और 18 दिन बाद 11 जनवरी को उनका निधन हो गया. उनकी इस कहानी ने लोगों को प्रभावित और हैरान कर दिया है.