तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार लोडेड ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बस में लगभग 70 लोग सवार थे, जो इस भीषण टक्कर का शिकार हुए.