तेलंगाना के गोशामहल के विधायक राजा सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी दरगाह पर फूल चढ़ाने आए थे और वहां पुलिस को हिंदू युवाओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. राजा सिंह ने मांग की है कि जिन हिंदू युवाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और असल दोषी को ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए.