तेलंगाना में साइबर अपराध में 11% की कमी दर्ज की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसमें 28% की वृद्धि हुई है. कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सोच है कि 'तेलंगाना के अंदर लॉ एंड ऑर्डर बहुत मजबूत हो'. हैदराबाद को एक अंतरराष्ट्रीय एंटी-नारकोटिक्स सेमिनार में प्रथम स्थान मिला है और राज्य ड्रग्स के विरुद्ध कार्रवाई में भी सक्रिय है.