माओवादियों ने बीयर की बोतल में छिपाया था IED, बम स्क्वॉड ने किया डिफ्यूज

तेलंगाना के मुलुगु में सुरक्षा जांच के दौरान बीयर की बोतल में आईईडी (IED) बरामद हुआ है. पुलिस ने देखा तो तुरंत बम स्क्वॉड को सूचना दी. इसके बाद विस्फोटक को निष्क्रिय किया गया. अफसरों का कहना है कि माओवादी नेताओं के इशारे पर पुलिस पर हमला करने के उद्देश्य से यह आईईडी लगाया गया था.

Advertisement
बीयर की बोतल में मिला IED. (Representational image) बीयर की बोतल में मिला IED. (Representational image)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान जिले के एक रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बीयर की बोतल में रखा आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी वेंकटपुरम मंडल के पामुनुरु गांव के पास मिला है. बम निरोधक दस्ते ने इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है.

Advertisement

इस मामले के संबंध में एतुरनगरम के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिरिसेत्ती संकीर्थ ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी पार्टी (Maoists) के शीर्ष नेताओं ने यह साजिश रची थी. उन्होंने गांव में जाने वाली पुलिस पार्टी पर हमला करने के इरादे से जंगल में आईईडी लगा दिया.

17 फरवरी को सुरक्षा जांच के लिए सीआरपीएफ और पुलिस पहुंची थी गांव

सुरक्षा जांच के लिए 17 फरवरी को सीआरपीएफ और पुलिस टीम पामुनुरु गांव के पश्चिमी रिजर्व एरिया में पहुंची. जंगल में तलाशी के दौरान सड़क पर बिजली का तार मिला. इसके बाद टीम पमुनूर गांव की पश्चिम दिशा में गई, जहां एक बीयर की बोतल मिली. जब जांच की गई तो पता चला कि बोतल में आईईडी लगा हुआ था.

बम निरोधक दस्ते को बुलाकर कराया निष्क्रिय

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद टीम ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. एएसपी ने कहा कि इस बात की जानकारी मिली है कि माओवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर यह आईईडी लगाया गया था. इसलिए वेंकटपुरम पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement