तेलंगाना‌: सामने आईं लापता ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी, पहुंचीं पुलिस थाना

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी की मां की शिकायत पर बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. चंद्रमुखी मंगलवार तड़के जवाहरनगर में अपने घर से लापता हो गई थीं.

Advertisement
लापता ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी (फाइल/ PTI) लापता ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी (फाइल/ PTI)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार मुवाला चंद्रमुखी बुधवार देर रात पुलिस थाने पहुंचीं. वह मंगलवार से लापता थीं. तेलंगाना के गोशामहल से बहुजन लेफ्ट फ्रंट की उम्मीदवार चंद्रमुखी मंगलवार तड़के से लापता थीं लेकिन वह बुधवार देर रात अपने वकील और ट्रांसजेंडर समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

चंद्रमुखी ने अपने ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि वह गुरुवार को कोर्ट में सारी जानकारी देगी.

Advertisement

हैदराबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को पुलिस को चंद्रमुखी को गुरुवार को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे. कोर्ट ने चंद्रमुखी की मां की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आदेश पारित किया था.

इससे पहले चंद्रमुखी की मां की शिकायत पर बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी मंगलवार तड़के जवाहरनगर में अपने घर से लापता हो गई थीं.

उनके समर्थकों के मुताबिक, दो लोग चंद्रमुखी से मिलने उनके घर आए थे. इसके बाद चंद्रमुखी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. समर्थकों का कहना है कि उन दोनों लोगों ने चंद्रमुखी को अगवा कर लिया था.

सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि चंद्रमुखी बुधवार को खुद घर से निकली थी और उसे रास्ते में अकेले जाते देखा गया.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि चंद्रमुखी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढक रखा था. पुलिस ने चंद्रमुखी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की थी. कुछ टीमों को अनंतपुर में और कुछ को अन्य जिलों में तैनात किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement