तेलंगाना में मुठभेड़, ग्रेहाउंड ने एक माओवादी को किया ढेर, SLR बरामद

गुंडाला वन रेंज में हुई इस मुठभेड़ में कमांडो ने एक माओवादी को मार गिराया है. माओवादी के शव के पास से एक एसएलआर राइफल मिली है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

तेलंगाना के भंडारी कोठागुडेम में ग्रेहाउंड कमांडो और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गुंडाला वन रेंज में हुई इस मुठभेड़ में कमांडो ने एक माओवादी को मार गिराया है. माओवादी के शव के पास से एक एसएलआर राइफल मिली है. ग्रेहाउंड कमांडो की टुकड़ी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

अभी हाल में खम्मन जिले में माओवादियों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक नेता की हत्या कर दी थी. माओवादियों ने हत्या के बाद शव को खम्मन के एक गांव में फेंक दिया. टीआरएस नेता एम श्रीनिवास राव का माओवादियों ने पहले अपहरण कर लिया था.

Advertisement

भंडारी कोठागुडेम (टीएस) के माओवादियों ने टीआरएस नेता का अपहरण किया था. टीआरएस नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण चेरला मंडल के पास से हुआ था. पुलिस के मुताबिक स्थानीय आदिवासियों के साथ खेती को लेकर टीआरएस नेता का कुछ विवाद चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement