तेलंगाना: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर आतंकी खतरा! सुरक्षा बढ़ाई गई

सूत्रों की मानें तो देश में अभी हाल में कुछ आतंकियों की गिरफ्तारी में पता चला है कि टी राजा सिंह आतंकियों के निशाने पर हैं. दहशतगर्द टी राजा सिंह को कभी भी निशाना बना सकते हैं. लिहाजा हैदराबाद पुलिस ने उन्हें बिना किसी चूक के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है.

Advertisement
टी राजा सिंह टी राजा सिंह

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • मोटरसाइकिल पर न चलने का निर्देश
  • बुलेट प्रूफ कार से सवारी करने की सलाह
  • पहले से और मजबूत की गई सुरक्षा व्यवस्था

हैदराबाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक टी राजा सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है. टी राजा सिंह तेलंगाना के ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनकी सुरक्षा काफी चुस्त रहती आई है. हालांकि इसमें अब और इजाफा कर दिया गया है. टी राजा सिंह की सुरक्षा में अतिरिक्त गार्ड लगाए गए हैं. इस बाबत हैदराबाद पुलिस ने एक पत्र टी राजा सिंह को भेजा है. पत्र में कहा गया है कि वे टू-व्हीलर पर न चलें. सुरक्षा के खतरे को देखते हुए उन्हें बिना गार्ड न चलने की सलाह दी गई है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो देश में अभी हाल में कुछ आतंकियों की गिरफ्तारी में पता चला है कि टी राजा सिंह आतंकियों के निशाने पर हैं. दहशतगर्द टी राजा सिंह को कभी भी निशाना बना सकते हैं. लिहाजा हैदराबाद पुलिस ने उन्हें बिना किसी चूक के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है.

टी राजा सिंह को भेजे गए पत्र में हैदराबाद पुलिस ने लिखा है कि आपकी (राजा सिंह) सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपको सूचित किया जाता है कि खतरे को देखते हुए आपकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की जा रही है. सुरक्षा अधिकारियों को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है. वे समय समय पर सुरक्षा की समीक्षा करते रहेंगे. आपके जितने भी पीएसओ हैं, उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

पत्र में कहा गया है कि ऐसा पता चला है कि आसप कभी-कभी मोटरसाइकिल से भी चलते हैं. आपकी सुरक्षा पर यह बहुत बड़ी चुनौती है. आपसे आग्रह है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था में आप मदद करें. आप मोटरसाइकिल से कतई न चलें और जो बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई है उसी से यात्रा करें. सरकार ने केवल आपकी सुरक्षा में बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई है. हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने यह पत्र भेजा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement