हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में एक दुखद हादसे में शख्स की मौत हो गई. यह मामला सिकंदराबाद के बोलाराम कंटोनमेंट हॉस्पिटल परिसर का है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आया था. वह अपनी पत्नी को स्कूटर पर पीछे बैठाए जैसे ही अस्पताल परिसर में घुसा कुछ कदम आगे जाने के बाद उस पर एक पेड़ गिर पड़ा. इस हादसे में पति की मौत हो गई. यह पूरा वाकया हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद में रविंद्र नाम का एक शख्स अपनी पत्नी सरला देवी के साथ उसका इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. जैसे ही उनकी स्कूटर अस्पताल परिसर में अंदर घुसी एक विशालकाय पेड़ अचानकर उनपर आकर गिर गया. भारी-भरकम पेड़ के नीचे दब जाने की वजह से स्कूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कुचलकर रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
स्कूटर पर पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल
इधर, स्कूटर पर पीछे बैठी पत्नी सरला देवी को भी पेड़ से काफी गंभीर चोट आई है. वह बुरी तरह से हादसे में घायल हो गई. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त एक और स्कूटर सवार दूसरी तरफ से आ रहा था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पेड़ गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे इस दर्दनाक हादसे में शख्स ने जान गंवा दी. पत्नी का इलाज कराने अस्पताल आ रहे रविंद्र को पता नहीं था कि दो कदम आगे मौत उसका इंतजार कर रही है. जैसे ही उसकी स्कूटर आगे बढ़ी एक विशाकाय पेड़ उस आ गिरा और उसकी जान चली गई.
अब्दुल बशीर