बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कंडक्टर ने नर्स की मदद से कराई डिलीवरी

रक्षाबंधन के मौके पर एक गर्भवती महिला ने बस में बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला राखी बांधने जा रही थी. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने बस में ही बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

रक्षाबंधन के दिन तेलंगाना राज्य के रोडवेज बस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बस में महिला की डिलीवरी बस कंडक्टर की मदद से संभव हो पाया. जानकारी के मुताबिक प्रसव पीड़ा होने पर ड्यूटी पर मौजूद कंडक्टर ने तुरंत महिला की मदद की और उसी बस में यात्रा कर रही एक नर्स के साथ मिलकर बच्चे को सुरक्षित तरीके से जन्म दिलाया. इसके बाद मां और नवजात को आगे की देखभाल के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

राखी बांधने जा रही थी महिला

यह घटना सोमवार की सुबह गडवाल डिपो की पल्ले वेलुगु बस के गडवाल-वनपार्थी रूट पर हुई. संध्या नाम की एक गर्भवती महिला अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए वनपार्थी जा रही थी. जैसे ही बस नचहल्ली के पास पहुंची, संध्या को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए महिला कंडक्टर भारती ने तुरंत बस रुकवा दी.

यह भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन ने किया ऐसा हाल, रोते हुए बीते एक्ट्रेस के दिन-रात

जिसके बाद बस में मौजूद एक नर्स की मदद से संध्या ने सफलतापूर्वक एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बाद में मां और बच्चे दोनों को 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं. कुछ जांच के बाद दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी.

Advertisement

तेलंगाना सड़क एवं परिवहन विभाग ने कंडक्टर को दी बधाई

तेलंगाना राज्य सड़क एवं परिवहन निगम ने कंडक्टर भारती को उनकी त्वरित सोच और समय पर कार्रवाई के लिए बधाई दी है. निगम ने बधाई देते हुए कहा कि अगर भारती ने त्वरित कार्रवाई नहीं की होती तो सुरक्षित डिलीवरी संभव नहीं हो पाती.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement