'मुझे यह कॉलेज बिल्कुल पसंद नहीं... मुझे मत ढूंढो...', नोट लिखकर गायब हो गया छात्र

निजामाबाद जिले के बोधन से एक चिंताजनक खबर आई है. विजेता जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का छात्र अर्जुन अपने हॉस्टल से गायब हो गया. उसने एक नोट छोड़ते हुए लिखा कि उसे यह कॉलेज बिल्कुल पसंद नहीं और वह जा रहा है. पुलिस और परिवार छात्र की खोज में लगे हुए हैं.

Advertisement
छात्र हुआ लापता.(Photo:AI generated) छात्र हुआ लापता.(Photo:AI generated)

अब्दुल बशीर

  • निजामाबाद,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बोधन क्षेत्र से एक छात्र के अचानक गायब हो गया. अर्जुन नाम का छात्र, जो विजेता जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का छात्र है, अपने हॉस्टल से गायब हो गया.

अर्जुन ने अपने छोड़कर गए नोट में लिखा, मुझे यह कॉलेज बिल्कुल पसंद नहीं. मैं जा रहा हूं. मुझे मत ढूंढो. यह नोट मिलने के बाद परिवार और दोस्तों में चिंता की लहर दौड़ गई.

Advertisement

नोट छोड़कर गायब हो गया छात्र

अर्जुन के अचानक गायब होने से उसके माता-पिता, साथी छात्र और कॉलेज के अन्य छात्र गहरे तनाव में हैं. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी है.

नोट छोड़कर गायब हो गया छात्र

पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और हॉस्टल व कॉलेज के आसपास CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है. हालांकि, अभी तक अर्जुन का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अर्जुन का कोई पता या जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. परिवार और पुलिस दोनों ही छात्र की सुरक्षा और खोज को प्राथमिकता दे रहे हैं.

जांच अधिकारी का कहना है कि खोज अभियान लगातार जारी है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि छात्र को सुरक्षित ढूंढा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement