तेलंगाना में पुलिस की बर्बरता, यूरिया की कमी पर सवाल पूछने वाले किसान को थर्ड-डिग्री टॉर्चर

किसान ने आरोप लगाया कि तीन कांस्टेबल और एक उप-निरीक्षक (SI) की मौजूदगी में उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ. आरोप में कहा गया है कि पुलिस की तरफ से यह धमकी दी गई कि यदि उन्होंने किसी को बताया तो बेल मिलना मुश्किल कर दिया जाएगा.

Advertisement
पीड़ित किसान ने पुलिस पर जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप लगाया (Photo: Screengrab) पीड़ित किसान ने पुलिस पर जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप लगाया (Photo: Screengrab)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

तेलंगाना के नालगोंडा जिले में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कथित तौर पर यूरिया की कमी पर सवाल उठाने के लिए एक किसान को थर्ड-डिग्री टॉर्चर दिया. पीड़ित की पहचान दमरचर्ला मंडल के कोठापेट गांव के धनवत साई सिद्धू के रूप में हुई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू और अन्य किसान यूरिया की आपूर्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि इसकी कमी ने क्षेत्र में फसल की खेती को बुरी तरह प्रभावित किया है.

Advertisement

आरोप है कि विरोध के दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन के अंदर एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबलों की मौजूदगी में 25 मिनट तक बेल्ट और लाठियों से बेरहमी से पीटा गया.

लाठी और बेल्ट से पिटाई

सिद्धू ने आरोप लगाया कि उसे जातिसूचक गालियां दी गईं. उन्होंने दावा किया कि मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गए थे और होश में आने के बाद भी उसे पीटा जाता रहा. सिद्धू ने बताया, "उन्होंने मुझे गालियां दीं, बेल्ट और लाठी से 25 मिनट तक पीटा. मैं गिर गया, लेकिन वे मारते रहे."

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बारिश-बाढ़ से किसानों पर दोहरा संकट, खेतों में फसलें तबाह, पशुधन को भी नुकसान

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे धमकाते हुए कहा, "सीधा चल. अगर अस्पताल में या जज के सामने किसी को कुछ बताया, तो देख लेना कि जमानत भी नहीं मिलेगी. अगर तुमने किसी को बताया तो और भी बुरा होगा."

Advertisement

पुलिस के बयान का इंतजार

 घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों और परिजनों को दी. मामले की शिकायत दर्ज कराने और त्वरित मेडिकल कराए जाने की मांग की है. इस बीच पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए क्या कर रही यूपी सरकार? कृषि सचिव ने बताया

किसानों के बीच यूरिया की कमी को लेकर पुरानी असंतोषजनक स्थितियों और हाल के विवादों के मद्देनजर इस घटना ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो इससे सरकार पर भी सवाल उठेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement