हैदराबाद में आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

तेलंगाना के हैदराबाद में आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जाता है कि एक कैफे में आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेची जा रही थी.

Advertisement
कैफे से बरामद व्हिस्की मिली आइसक्रीम कैफे से बरामद व्हिस्की मिली आइसक्रीम

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आइसक्रीम कैफे में व्हिस्की मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. जानकारी के मुताबिक आइसक्रीम कैफे के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को छापेमारी की गई और व्हिस्की मिली आइसक्रीम को पकड़ लिया गया. 

सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी

Advertisement

इस संबंध में जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को व्हिस्की में आइसक्रीम मिलाकर बेचने वाले एक कथित रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने आइसक्रीम कैफे की जांच की.

यह भी पढ़ें: 37 की उम्र में 27 की लगती हैं हैदराबाद की राजकुमारी, नाश्ते में खाती हैं ये डिश

आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचना है अपराध

अधिकारी ने बताया कि रैकेट में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचना अपराध है. यह आइसक्रीम कैफे जुबली हिल्स में संचालित हो रहा था. जहां ग्राहकों को व्हिस्की-युक्त जेलाटो आइसक्रीम बेची जा रही थी. अधिकारियों ने जुबली हिल्स के रोड नंबर 1 पर स्थित ‘एरिको कैफे’ से 11.5 किलोग्राम अवैध उत्पाद जब्त किया है.

Advertisement

ऑपरेशन के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कैफे 'बैगल ब्रिगेड फूड्स एलएलपी' के प्रबंधन के अधीन था. ऐसे में कैफे बैगल, डोनट्स आदि तैयार करने का काम करता है. हालांकि के दौरान पाया कि कैफे में व्हिस्की बेस के साथ जेलाटो आइसक्रीम बेची जा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement