हैदराबाद के एक सार्वजनिक शौचालय से दो देसी कट्टा मिला है. नामपल्ली का यह सार्वजनिक शौचालय हैदराबाद डेक्कन रेलवे जंक्शन और AIMIM पार्टी मुख्यालय के करीब है. क्लीनर के मुताबिक, जब वह शौचालय साफ करने के लिए आया तो उसे दो देसी कट्टे के साथ एक काली जैकेट मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ बड़ी रैली की थी जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. ओवैसी और उनकी पार्टी नागरिकता कानून का शुरू से विरोध करते रहे हैं. ओवैसी ने एनआरसी मुद्दे के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद की है.
आशीष पांडेय