पूर्व फौजी की क्रूरता! पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला

मृतका के माता-पिता ने 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रकाशम जिले के जेपी चेरुवु का रहने वाला आरोपी गुरुमूर्ति DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.

Advertisement
पत्नी की हत्या पत्नी की हत्या

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की और उसकी लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका. यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतका के माता-पिता ने इस महीने की 13 जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रकाशम जिले के जेपी चेरुवु का रहने वाला आरोपी गुरुमूर्ति DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. वह अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और अपने दो बच्चों के साथ न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी, जिल्लेलागुडा में रहता था.

पुलिस के सामने नाटक किया आरोपी

जब मामले की जांच शुरू हुई, तो आरोपी गुरुमूर्ति ने इस वारदात से अनजान होने का नाटक किया और ससुराल वालों के साथ पुलिस स्टेशन में जाकर पूछताछ की. हालांकि, बाद में पूछताछ में अपराध से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुमूर्ति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने सुबूत मिटाने की कोशिश में बॉडी के कुछ पार्ट्स को प्रेशर कुकर में उबाल दिया. 

Advertisement

मामले में गोपनीयता का खयाल रखते हुए आगे की जांच कर रही है. 
 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement