हैदराबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें, तैयार हुआ पूरा प्लान

अब हैदराबाद की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें दौड़ती दिखाई देंगीं. लंबे समय से शहर में इन बसों को लाने की मांग की जा रही थी. शुरुआती प्लान के मुताबिक शहर में तीन अलग-अलग रूटों पर 10 ई-डबल डेकर बसें चलेंगी. टीएसआरटीसी एक सप्ताह के भीतर इसके लिए टेंडर आमंत्रित करेगा. 

Advertisement

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

हैदराबाद की सड़कों पर अब जल्द ही इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें दौड़ती दिखेंगीं. हैदराबाद के लोग जल्द ही इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों में सैर का आनंद ले पाएंगे. हैदराबाद में डबल डेकर बसों को वापस लाने की मांग लंबे समय से की जा रही है.

ट्विटर पर लोगों ने मंत्री केटीआर से शहर में डबल डेकर बसें वापस शुरू कराने का अनुरोध किया था. तब केटीआर ने लोगों को आश्वासन दिया था कि हैदराबाद में डबल डेकर बसें जल्द ही वापस दिखाई देंगीं.
 
शुरुआती प्लान के मुताबिक शहर में तीन अलग-अलग रूटों पर 10 ई-डबल डेकर बसें चलेंगी. टीएसआरटीसी एक सप्ताह के भीतर इसके लिए टेंडर आमंत्रित करेगा. जानकारी के मुताबिक टीएसआरटीसी के अधिकारियों ने इस बात पर अध्ययन किया है कि ई-डबल डेकर बसों को किस रूट पर चलाया जाए. उन्होंने कई रूटों पर विचार किया तब जाकर पर्मानेंट रूट पर विचार किया. 

Advertisement

शहर के हिसाब से तैयार हुआ रूट मैप

बता दें कि हैदराबाद में कई फ्लाईओवर हैं. ई-डबल डेकर बसें उसी रूट पर चलने की संभावना है जो फ्लाईओवर से मुक्त हैं. अभी तक तीन रूट तय किए जा चुके हैं. ई-डबल डेकर बसें पाटनचेरु-कोटि, जीदीमेटला-सीबीएस, अफजलगंज-मेहदीपट्टनम रूट पर चलने की संभावना है.

पुराना है डबल डेकर बसों का इतिहास 

गौरतलब है कि हैदराबाद में डबल डेकर बस पहली बार नहीं आ रही है. 1940 के दशक में हैदराबाद राज्य के अंतिम निजाम मीर उस्मान अली खान के शासनकाल के दौरान निजाम की परिवहन सेवाओं के लिए डबल डेकर बसों को पेश किया गया था. लेकिन निजाम के शासन के खत्म होने के बाद इस बस सर्विस को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

साल 1990 तक डबल डेकर बसें हैदराबाद की सड़कों पर दौड़ा करती थीं. जिन्हें फ्लाईओवर और मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से बंद कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement