केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जज और न्यायपालिका के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में वकील समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हैदराबाद से की गई है.
मामले की शिकायत के बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर CBI ने जांच पड़ताल शुरू की थी. सीबीआई ने जज और न्यायपालिका के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, सोशल मीडिया पर स्पीच, ऑनलाइन इंटरव्यू करने वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए थे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी.
जांच पड़ताल के दौरान साक्ष्य मिलने पर सीबीआई ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में आरोपियों और संदिग्धों के घर और दफ्तर समेत 10 लोकेशन पर छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए. इसके बाद आरोपी वकील और कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया..
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने तीनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश की अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत की मांग की है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें
तनसीम हैदर