अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, ईद की बधाई देते हुए पुलिस अफसर ने वर्दी के साथ सिर पर जालीदार टोपी पहन रखी थी. राजा सिंह को जालीदार टोपी पर आपत्ति है और उन्होंने तेलंगाना सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
ट्विटर पर राजा सिंह ने लिखा, 'यह तेलंगाना पुलिस अफसर जालीदार टोपी पहनकर ईद की बधाई दे रहा है. इन्होंने पुलिस की टोपी उतार दी है और पुलिस स्टेशन के अंदर जालीदार टोपी पहनकर बैठें हैं. ये दीवाली और दशहरा के दौरान हिंदुओं को गिरफ्तार करते हैं.'
राजा सिंह ने पूछा, ' मैं तेलंगाना के डीजीपी और हैदाराबाद सिटी की पुलिस से पूछना चाहूंगा कि क्या अफसर को पुलिस की टोपी हटाकर अपने केबिन में जालीदार टोपी पहनने की इजाजत दी गई है. दिवाली और दशहरा के दौरान हिंदू को निशाना बनाया जाता है, जबकि अल्पसंख्यकों के लिए मॉरल पुलिसिंग क्यों?'
विधायक राजा सिंह की इस मांग पर तेलंगाना पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आतंकियों की जेबें भरते हैं ओवैसी: राजा सिंह
राजा सिंह कई बार विवादित बयान चुके हैं. बीते दिनों राजा सिंह ने कहा था, 'असदुद्दीन ओवैसी आतंकवादियों को पैसे देते हैं और उनके क्षेत्र में विभिन्न देशों के 7 हजार से ज्यादा मुसलमान रह रहे हैं. ओल्ड सिटी में लोग ओवैसी के खिलाफ हैं क्योंकि वहां उन्होंने कोई काम नहीं किया. भाजपा 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट जरूर जीतेगी और यह ओवैसी का अंत होगा.'
आशीष पांडेय