लंदन में इलाज करा रहे ओवैसी के छोटे भाई की तबीयत नाजुक, सलामती की अपील

अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है. 2011 में किसी घटना में उन्हें गोलियां लगी थीं और चाकू से वे घायल हो गए थे. इसी का इलाज वह लंदन में करवा रहे हैं. तीन दिन पहले अकबरुद्दीन को फिर से उल्टियां होने लगीं और पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के साथ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के साथ

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी गंभीर रुप से बीमार हैं. लंदन में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अचानक उनकी हालत बेहद खराब हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए दुआ करें.

अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है. 2011 में किसी घटना में उन्हें गोलियां लगी थीं और चाकू से वे घायल हो गए थे. इसी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं. तीन दिन पहले अकबरुद्दीन को फिर से उल्टियां होने लगी और पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है. जगन मोहन ने ट्वीट कर कहा है कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलाप के मौके पर संबोधित करते हुए कहा था कि वे अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें. उन्होंने कहा, "मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप असद्दुीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं. मुझे पता चला है कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है. अल्लाह उन्हें महफूज रखें और उनकी सेहत ठीक रखें,"

बता दें कि अकबरुद्दीन पहली बार इलाज के लिए बाहर नहीं हैं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अकबरुद्दीन हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे, यहां से वे लंदन गए. अकबरुद्दीन ओवैसी की आंतों में दिक्कत है.

Advertisement

असदुद्दीन इससे पहले भी अपने समर्थकों से अपने भाई की सलामती के लिए दुआ करने को कह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement