तेलंगाना: 1.12 करोड़ रिश्वत लेते एडिशनल कलेक्टर गिरफ्तार, किसान से कर रहा था डील

कुछ दिन पहले ही एक ऐसी ही कार्रवाई हुई थी जिसमें तहसीलदार को एक रियलेटर से 1.10 करोड़ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था. एसीबी सूत्रों ने बताया कि एडिशनल कलेक्टर ने जमीन का मामला सुलझाने के लिए किसान से घूस की मांग की थी. गड्डम नागेश का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है जो डील के बारे में है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • जमीन के कागजात क्लियर करने की डील
  • एडिशनल कलेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी
  • कुछ दिन पहले तहसीलदार पर हुई कार्रवाई

तेलंगाना के मेडक में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में एडिशनल कलेक्टर गड्डम नागेश को एक किसान से कथित तौर पर 1.12 करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपों में कहा गया है कि अधिकारी ने किसान से जमीन का एक मामला सुलझाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. उसने रिश्वत की एवज में कागजात क्लियर करने की बात कही थी. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही एक ऐसी ही कार्रवाई हुई थी जिसमें तहसीलदार को एक रियलेटर से 1.10 करोड़ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था. एसीबी सूत्रों ने बताया कि एडिशनल कलेक्टर ने जमीन का मामला सुलझाने के लिए किसान से घूस की मांग की थी. गड्डम नागेश का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है जो डील के बारे में है. तेलंगाना की एंटी करप्शन यूनिट ने इस क्लिप को संभाल कर रखा है.  

एसीबी के अधिकारियों ने नागेश और उसके रिश्तेदारों से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्च अभियान बुधवार सुबह शुरू किया गया था जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा. नागेश ग्रुप-2 कैडर के अधिकारी हैं. इससे पहले वे निजामाबाद जिले में आरडीओ के पद पर तैनात थे. बाद में उन्हें मेडक जिले का जॉइंट कलेक्टर बनाया गया. फिर पिछले साल फरवरी में उनकी नियुक्ति एडिशनल कलेक्टर के पद पर हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement