Advertisement

तेलंगाना

हैदराबाद में अचानक धंसी सड़क, गड्ढे में समाया बाजार, देखें तस्वीरें

अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/9

हैदराबाद के गोशामहल इलाके में शुक्रवार को अचानक नाले पर बनी सड़क धंसने से बड़ा हादसा हो गया. पलक झपकते ही पूरा बाजार एक बड़े गड्ढे में समा गया. इसकी जद में सब्जी वालों की दुकानों के साथ ही लोगों की कारें आ गईं. इस हादसे को लेकर बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

  • 2/9

गौरतलब है कि गोशामहल में दोपहर करीब दो बजे नाले पर बनी सड़क धंस गई. इस पर लगीं दुकानें और खड़ीं कारें गड्ढे में समा गईं. इसके साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया.

  • 3/9

इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और GHMC के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement
  • 4/9

बता दें कि ये सड़क नाले के ऊपर बनाई गई थी. जिस समय ये हादसा हुआ, तब सड़क के ऊपर बाजार लगा हुआ था. 
 

  • 5/9

बड़ी संख्या में लोग यहां सब्जी खरीदने आते हैं. यहां पर ठेलियों पर लोगों ने सब्जी आदि लगाई हुई थी. 

  • 6/9

अचानक सड़क धंसने से ठेलियों समेत लोग भी गड्ढे में गिर गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल लिया गया. 

Advertisement
  • 7/9

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एक सब्जी विक्रेताओं घायल हुआ है. लोगों में घटना को लेकर आक्रोश के साथ-साथ दहशत भी है.

  • 8/9

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. इसमें एक व्यक्ति को चोटें आई हैं. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • 9/9

इस हादसे पर गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह का कहना है कि पुल का निर्माण 2009 में कांग्रेस के शासन में हुआ था. नाले पर पुल के निर्माण में खराब लोहे का इस्तेमाल किया गया है. ये भ्रष्टाचार का सबूत है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement