CM योगी आदित्यनाथ के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

शुरुआती जानकारी के मुताबिक योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट अस्पताल में भर्ती योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट

राहुल विश्वकर्मा

  • देहरादून ,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सोमवार शाम को उन्हें देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

Advertisement

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं. वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे. उसके बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ बचपन में ही अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर महंत अवैद्यनाथ के पास चले आए थे. बाद में योगी आदित्यनाथ ने महंत के रूप में अवैद्यनाथ की जगह ली. उत्तराखंड में चुनाव के समय योगी कई बार वहां चुनाव प्रचार के सिलसिले में जाते रहे हैं. इस दौरान उनके परिवार वाले योगी से मिलते थे. योगी की बहन उत्तराखंड में भी बेहद साधारण जीवनयापन कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement