चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के भारत दौरे पर चेन्नई पहुंच गए हैं, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. चीनी राष्ट्रपति का स्वागत पूरे भारतीय रीति रिवाज के साथ हो रहा है. शाम को एक बड़े पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन है, जहां पर जिनपिंग के सामने ‘...भजो रे भैया, राम गोविंद हरी’ भजन को गाया जाएगा.
शुक्रवार शाम महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शी जिनपिंग के लिए डिनर का आयोजन किया गया है. इसी दौरान 6 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें कला क्षेत्र से कई परफॉर्मेंस हैं. गौरतलब है कि ‘भजो रे भैया, राम गोविंद हरी’, कबीर दास के दोहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं शी जिनपिंग के लिए स्पेशल डिनर का भी इंतजाम किया गया है. जहां पर चीनी राष्ट्रपति को साउथ इंडियन थाली परोसी जाएगी, डिनर में चीनी राष्ट्रपति के लिए रसम, हलवा, सांभर जैसी डिश तैयार की जाएंगी. जो ना सिर्फ दक्षिण भारत, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं.
पीएम मोदी-शी जिनपिंग की यात्रा से जुड़ी तस्वीरों के लिए यहां पर क्लिक करें..
इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब चेन्नई के एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब भी उनका स्वागत पांरपरिक तरीके से किया गया था. सैकड़ों की संख्या में कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस के साथ चीनी राष्ट्रपति का स्वागत किया था.
चीन और भारत के बीच होने वाली ये दूसरी बड़ी इन्फॉर्मल समिट है, जिसमें बिना किसी निश्चित एजेंडे के साथ बात हो रही है. इससे पहले इस तरह की बैठक चीन के वुहान 2018 में हुई थी. इस बार होने वाली बैठक में कई मसलों पर चर्चा हो सकती है, दोनों देशों की तरफ से शनिवार को साझा बयान जारी किया जा सकता है. शनिवार देर शाम को ही शी जिनपिंग चेन्नई से ही वापस बीजिंग के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरव सावंत