मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, शीतलहर भी कम

इस साल सर्दी में कड़कड़ती ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इस साल सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा. इसकी वजह से हर बार की तरह कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी.

Advertisement
इस बार कम पड़ेगी सर्दी (फोटो-PTI) इस बार कम पड़ेगी सर्दी (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

  • इस साल सर्दी में कड़कड़ती ठंड से मिलेगी राहत
  • सर्दी में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा

इस साल सर्दी में कड़कड़ती ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इस साल सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा. इसकी वजह से हर बार की तरह कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी. दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को इस सीजन के लिए जारी अपने मौसम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार देश में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से पहले की तुलना में थोड़ी कम ठंड पड़ने का अनुमान है.

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, 'इस साल सर्दी में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. सुदूर उत्तर भारत को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, यह देश में सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहने के संकेत देता है.'

मौसम विभाग ने बताया कि सर्द वाले इलाकों में इन तीन महीनों में शीतलहर की गंभीर स्थिति की संभावना से भी इनकार किया है. इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान के मौसम डिवीजन, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और सौराष्ट्र आते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement