मॉनसून सत्र में भी 'वंदेमातरम' का बहिष्कार करेंगे शफीकुर्रहमान बर्क

उत्तर प्रदेश में संभल लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह मॉनसून सत्र में भी संसद में अनुपस्थित रहकर वंदेमातरम का बहिष्कार करेंगे.

Advertisement
शफीकुर्रहमान बर्क शफीकुर्रहमान बर्क

aajtak.in

  • संभल,
  • 05 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

उत्तर प्रदेश में संभल लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह मॉनसून सत्र में भी संसद में अनुपस्थित रहकर ‘वंदेमातरम’ का बहिष्कार करेंगे.

बर्क ने कहा कि उन्होंने 1997 में भी संसद के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी वंदे मातरम का विरोध किया था और 5 अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में भी अनुपस्थित होकर इसका विरोध करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वंदेमातरम का मतलब भारत माता की पूजा या वंदना है और इस्लाम में पूजा करना जायज नहीं है, यह इस्लाम के खिलाफ है. इस मुद्दे पर उनकी पार्टी बीएसपी भी उनके साथ है.

बर्क ने आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार तबादला कर सकती थी. इस मामले में दुनिया देख रही है कि वह बेकसूर हैं. सरकार ने मुसलमानों की वजह से उनका निलंबन नहीं किया है. इस मामले का मुसलमानों से कोई ताल्लुक नहीं है. सरकार मुसलमानों को ढाल न बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement