Tamil Nadu: पति के घर में टॉयलेट नहीं होने पर नवविवाहिता ने किया सुसाइड, हाल में हुई थी शादी

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर इसलिए सुसाइड कर जान दे दी, क्योंकि उसके पति के घर में टॉयलेट नहीं था. 6 अप्रैल को ही उसकी शादी हुई थी.

Advertisement
राम्या राम्या

प्रमोद माधव

  • कुड्डालोर,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • पति के घर में नहीं था टॉयलेट
  • नवविवाहिता ने किया सुसाइड

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर (Cuddalore) में एक नवविवाहित ने कथित तौर पर पति के घर में टॉयलेट नहीं होने पर सुसाइड कर लिया. मृतक महिला का नाम राम्या (Ramya) था. उसकी उम्र 27 साल थी. वह अरिसिपेरियनकुप्पम (Arisiperiyankuppam) की रहने वाली थी. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

राम्या की 6 अप्रैल को कार्तिकेयन (Karthikeyan) नाम के युवक से शादी हुई थी. जब वह सुसराल पहुंची तो उसने पति के घर में टॉयलेट नहीं पाया. इसको लेकर उनसे अपने पति से कई बार बात भी की थी.

Advertisement

हालांकि, राम्या अपने पति कार्तिकेयन के घर में टॉयलेट नहीं होने के कारण अपनी मां के साथ रह रही थी. कथित तौर पर राम्या ने कार्तिकेयन को ऐसा घर ढूंढने के लिए कहा था, जिसमें टॉयलेट हो. इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी.

सोमवार को राम्या की मां ने उसे पंखे पर लटका हुआ पाया. वह उसे कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल ले गईं. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पुडुचेरी के जिपमर (JIPMER) रेफर किया, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मृत्यु हो गई.

राम्या की मां मंजुला ने तिरुपतिरुपुलियुर (Thirupathirupuliyur) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement