चंद्रशेखर ने किया सवाल- जनता को पसंद नहीं CAA तो क्यों ला रही सरकार?

पुलिस ने हमें बाहर मार्च करने से मना किया है तो हम लोग जामा मस्जिद के अंदर बैठक ही विरोध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का व्यवहार गुंडों जैसा है. हमलोग बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं. मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं.

Advertisement
चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ (पीटीआई) चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी चीफ (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

  • वो चाहें तो हमें गोली मार सकते हैं, प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा
  • मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं, पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है

नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद दिल्ली पहुंच गए हैं. दिन में जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने के दौरान दरियागंज के पास कथित रूप से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. बहरहाल, पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. वहीं शुक्रवार शाम, इंडिया टुडे से बात के दौरान उन्होंने भागने की बात स्वीकार नहीं की.

Advertisement

उनसे पूछा गया कि वो क्यों विरोध कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर देश बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो चाहें तो हमें गोली मार सकते हैं. हम लोगों का विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.

उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने हमें बाहर मार्च करने से मना किया है तो हमलोग जामा मस्जिद के अंदर बैठकर ही विरोध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का व्यवहार गुंडों जैसा है. हम लोग बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं. मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं. पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन कल से बहुजन समाज के लोगों का दूसरा आंदोलन शुरू हो जाएगा. हमारे संविधान को बर्बाद किया जा रहा है. देश के सभी लोगों को इसे बचाने के लिए आगे आना चाहिए. मुस्लिमों के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है.'

Advertisement

'धीरे-धीरे संविधान खत्म किया जा रहा है'

भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'ये आंदोलन देश को बचाने के लिए है. धीरे-धीरे भारत के संविधान को खत्म किया जा रहा है जो लोग संविधान के तरीके से विरोध कर रहे हैं, उनके साथ ज्यदाती की जा रही है. ये सिर्फ मुसलमानों का आंदोलन नहीं है. एनआरसी आएगा तो देश के प्रत्येक व्यक्ति को लाइन में लगना पड़ेगा. ये हमारा मुल्क है. इसमें हमारी पीढ़ियां दफ्न हो गई है. इसलिए यह मुसलमानों का मामला नहीं हैं. मैं मुल्क को बंटने से रोकने के लिए लड़ रहा हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'सीएए तब तक लागू नहीं होगा, जब तक एनआरसी लागू नहीं होगा. असम में एक लाख करोड़ रुपये एनआरसी के नाम पर खर्च हुए. अमित शाह खुद कह रहे हैं. 100 करोड़ घुसपैठिए हैं. 100 करोड़ मुसलमान नहीं है तो बाकी कौन हैं? दलित, आदिवासी, पिछड़े और सेक्युलर लोग हैं. वो कह रहे हैं कि करोड़ों मुसलमान असम में घुस आए हैं लेकिन वो मात्र 20 लाख हैं. वहीं साढ़े चौदह लाख हिंदू हैं. आप बताइए उन लोगों का क्या करेंगे? मुल्क का अमन चैन खराब किया जा रहा है.' 

'जेल भरो आंदोलन करेंगे'

भीम आर्मी ने दावा करते हुए कहा कि जिस कानून को जनता पसंद नहीं कर रही है उसे आप क्यों ला रहे हैं? भीम आर्मी चीफ से पूछा गया कि आगे उनके आंदोलन का स्वरूप क्या होगा? इसके जवाब में आजाद ने कहा शनिवार से हमलोग जेल भरो आंदोलन करेंगे. हर हाल में हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

हालांकि जब उनसे प्रदर्शकारियों द्वारा की जा रही हिंसा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम लोग शांतिपूर्वक तरीके से आंदलन कर रहे हैं. हमारा संविधान हमें अपनी बात रखने का अधिकार देता है. जहां तक हिंसा की बात है तो वो आरएसएस के लोग हैं. जो भीड़ को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement