भारत की ओर से PoK में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को विदेशी मीडिया ने भी प्रमुखता से पब्लिश किया है. अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की खबर देते हुए पाकिस्तान के खंडन करने का भी जिक्र किया है. लेकिन अखबार ने एक पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि बॉर्डर पार करके हमला करने को पाकिस्तान युद्ध मानता है.
ब्रिटेन के गार्जियन ने लिखा है कि हमला करने के लिए भारतीय सेना ने कश्मीर बॉर्डर पार किया. खबर में पाकिस्तान के दो सैनिकों के मारे जाने की जानकारी भी दी गई है. बीबीसी ने लिखा है कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सीमित जानकारी दी है. बीबीसी का मानना है कि अगर भारतीय सेना ने LoC पार किया है तो दोनों न्यूक्लियर स्टेट के बीच संबंध काफी खराब हो सकते हैं.
पाक देगा भारत को जवाब
अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने कश्मीर मसले पर नवाज शरीफ के इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाने की खबर को प्रमुखता दी है. सीएनएन ने पाकिस्तान के हवाले से लिखा है कि अगर भारत की ओर से दुबारा इस तरह की कार्रवाई की गई तो करारा जवाब दिया जाएगा.
वहीं चीन की स्टेट मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत चीन और पाकिस्तान के साथ विवादित क्षेत्रों में रफेल फाइटर एयरक्राफ्ट की तैनाती करेगा. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, रफेल एयरक्राफ्ट न्यूक्लिअर हथियार ले जाने में भी सक्षम है. ग्लोबल टाइम्स ने ये भी लिखा है कि एशिया में हथियारों की खरीद बढ़ी है क्योंकि भारत नए जेट्स खरीद रहा है. पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने लिखा है कि पाकिस्तान की सेना ने एक भारतीय सैनिक को पकड़ लिया. डॉन ने यह भी दावा किया है कि LoC पर फायरिंग हुई जिसमें कई भारतीय जवान मारे गए.
अभिषेक आनंद