लोकसभा चुनाव के दौरान और नतीजों के बाद भी पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चुनावी जंग के साथ-साथ हिंसा भी हो रही है. इस बीच बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य के हालात पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में TMC, BJP, कांग्रेस के अलावा लेफ्ट और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल होंगी. ये बैठक राजभवन में गुरुवार शाम 4 बजे के आसपास हो सकती है.
बीजेपी का आरोप है कि पुलिस की इस कार्रवाई में उनके कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घायल होने वालों में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. बीजेपी का ये प्रदर्शन बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में हुआ था.
गौरतलब है कि बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. नतीजों के बाद भी बंगाल में हिंसा नहीं रुकी, हाल ही में 24 परगना में पार्टी झंडे को लेकर TMC-BJP समर्थक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान 5 बीजेपी और 3 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी. जिसके बाद माहौल और भी गर्मा गया था.
बंगाल में इस बार हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली थी. बीजेपी ने राज्य में कुल 18 सीटें जीतीं, वहीं टीएमसी 37 से 22 पर आ पहुंची. यही कारण है कि अब 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
aajtak.in