कोलकाता में गारिया शवदाह गृह में शवों को हुक से घसीटने की तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिन शवों को घसीटा गया वो सड़े गले थे. इन तस्वीरों पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया. और कहा कि नाराज हूं. वीडियो में शवों को घसीटने की हृदय विदारक घटना पर लोगों की चिंता को साझा कर रहा हूं. हालात पर हतप्रभ हूं.
इस वीडियो पर मचे हंगामे के बाद बंगाल का पूरा अमला हरकत में आया. राज्यपाल के ट्वीट पर बंगाल के मुख्य सचिव ने जवाब दिया. बंगाल सरकार की दलील आई कि शव कोरोना पीड़ितों के नहीं थे. कोलकाता पुलिस ने भी कहा कि शव कोरोना पीड़ितों के नहीं थे, कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आजतक से खास बातचीत की.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि ये घटना 10 तारीख को मेरी जानकारी में आई. मैं सोच नहीं सकता था कि भारत जैसे देश में शवों के साथ ऐसा कृत्य किया जा सकता है. पर जब दोनों वीडियो मेरे सामने आए तो मेरी आंखों के आंसू समाप्त हो गए.
राज्यपाल ने कहा कि जिस गाड़ी से शवों को खींचा जा रहा था वो कोलकाता नगर निगम की गाड़ियां थीं. ऐसे परिस्थिति के अंदर मैंने ट्वीट करके ध्यान आकर्षित किया और राज्य के गृह सचिव को मैंने कहा कि इसे बारे में मुझे जानकारी दें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें.. .
जगदीप धनखड़ ने कहा कि 14 शवों को अस्पताल से इसी तरीके से ले जाया गया. ये सवाल तो है ही नहीं कि मौतें कोरोना से हुई हैं या नहीं. ये तो जांच का विषय, लेकिन मुद्दा ये है कि क्या शवों के साथ इस तरह का कृत्य किया जा सकता है. क्या कानून और समाज इसकी इजाजत देता है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
उन्होंने बताया कि 29 मई को कोलकाता नगर निगम ने इस स्थान को हिंदुओं के लिए रखा. सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो फर्जी है, क्योंकि ये मौत कोरोना से नहीं हुई है. किसी ने ये दावा भी नहीं किया कि कोरोना से मौतें हुई हैं. ये चर्चा का विषय हो सकता है. इस वीडियो में सच्चाई दिखाई गई. किसी ने नहीं नकारा है. राज्य के गृह सचिव तक ने नहीं नकारा.
राज्यपाल ने कहा कि जब मैंने ट्वीट किया, तब राज्य की सीएम ने दो बार मुझसे बात की. मैंने सीएम से कहा कि हम कैसे किसी को मुंह दिखाएंगे. कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर राज्यपाल ने कहा कि 1 जून से मौत की संख्या भी बढ़ रही है और केस भी बढ़ रहे हैं. मैंने मुख्य सचिव से कहा कि 40 हजार से ज्यादा टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है. और वही सही स्थिति का संज्ञान कराएगी.
जगदीप धनखड़ ने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा कि 40 हजार टेस्ट नहीं हैं, 25 हजार के आस-पास हैं. 11 दिन से मुझ इस बात का जवाब नहीं मिल रहा कि राज्य सरकार मुझे ये बताए कि कितने टेस्ट हैं जिनके रिपोर्ट आनी बाकी है.
aajtak.in