पश्चिम बंगाल: तृणमूल नेता को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट रेलवे स्टेशन परिसर में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सियालदह के रेलवे पुलिस अधीक्षक उत्पल नासकर ने कहा कि अशोक बैरागी को हमलावर ने पीठ में दो गोली मारी. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बशीरहाट,
  • 23 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट रेलवे स्टेशन परिसर में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सियालदह के रेलवे पुलिस अधीक्षक उत्पल नासकर ने कहा कि अशोक बैरागी को हमलावर ने पीठ में दो गोली मारी. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया.

प्रदेश सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने कहा कि बैरागी को कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां चिकित्सकों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है. मल्लिक जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

गोलीबारी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बीजेपी की साजिश का नतीजा है और कथित तौर पर पार्टी बीएसएफ की मदद से बांग्लादेश से हथियार ला रही थी. बशीरहाट दक्षिण से बीजेपी विधायक समीक भट्टाचार्य से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि घटना दल के भीतर की प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है.

 -इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement