ममता ने 1971 में आए 12000 शरणार्थियों को दिया लैंड राइट, तेज होगी NRC पर लड़ाई

बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1971 के बाद राज्य में रह रहे 12 हजार शरणार्थी परिवारों को जमीन का अधिकार देने का फैसला लिया. माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब एनआरसी को लेकर केंद्र के साथ उसकी लड़ाई तेज हो जाएगी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (File- ANI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (File- ANI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

  • 1971 के बाद 12 हजार शरणार्थियों को जमीन देने का फैसला
  • राज्य में केंद्र के साथ तेज हो सकती है NRC को लेकर संघर्ष
  • ममता पहले ही 94 रिफ्यूजी कॉलोनियों को रेग्युलराइज कर चुकी

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक लड़ाई के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केंद्र से लड़ाई तेज करने की योजना में जुट गई हैं. ममता ने 1971 के बाद राज्य में रह रहे 12 हजार शरणार्थी परिवारों को जमीन का अधिकार देने का फैसला लिया. माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब एनआरसी को लेकर लड़ाई तेज हो जाएगी.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस पार्टी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि हमने पूरी तरह से सभी भूमि (शरणार्थी बस्तियों) को नियमित करने का फैसला किया है, क्योंकि यह अब एक लंबा समय हो गया है. 1971 (मार्च) के बाद से इन लोगों को घर या जमीन के बगैर लटाकाए रखा गया. मेरा मानना है कि शरणार्थियों के भी अपने अधिकार होते हैं. राज्य सरकार पहले ही उन 94 रिफ्यूजी कॉलोनियों को रेग्युलराइज कर चुकी है जो राज्य की जमीन पर बनी हुई है.

निजी जमीन और केंद्र सरकार की जमीन पर बनी शरणार्थी बस्तियों को रेग्युलराइज कराने के प्रयास किए जाएंगे. ममता का कहना है कि विस्थापित लोगों को भी जमीन का अधिकार होना चाहिए.

ममता बनर्जी का यह बयान उस समय आया है जब केंद्र की ओर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को पूरे देश में लागू कराए जाने की बात कही जा रही है. ममता बनर्जी एनआरसी को लेकर लगातार बयान दे रही हैं और उनका कहना है कि इसे अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगी.

Advertisement

अवैध अप्रवासियों को बचा रही TMC: BJP

हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC)  बांग्लादेश से आए अवैध अप्रवासियों को बचाने की कोशिश कर रही है क्योंकि ये लोग पार्टी के मुख्य वोट बैंक हैं. राज्य के बीजेपी नेताओं का कहना है एनआरसी पूरे राज्य में लागू होना चाहिए.

कैबिनेट बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही राज्य की जमीन पर बने 94 शरणार्थी बस्तियों को रेग्युलराइज कराने का फैसला कर लिया है. लेकिन अभी भी कई शरणार्थी बस्तियां ऐसी हैं जो केंद्र सरकार और निजी पार्टियों के अधीन हैं और उन्हें रेग्युलराइज कराए जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement